श्री राम कथा आयोजन समिति की बैठक शकुशल हुई संपन्न।

श्याम जी पाठक (संवाददाता) दैनिक न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा सोनभद्र

ओबरा सोनभद्र:- ओबरा थाना कस्बा स्थित श्री राम कथा आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री देवेंद्र केसरी की आवास पर आहूत की गई। इस बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को होने वाली श्री राम कथा जो की ओबरा स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में परम पूज्य श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से होना सुनिश्चित हुआ। उसी को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस कथा को सफल बनाने के लिए किस प्रकार इसकी व्यवस्था होनी है। इस बैठक में इन सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दीनदयाल केसरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारे समिति के जितने भी पदाधिकारी हैं। वह सभी जी जान से जो भी उनसे हो वह अपने सहभागिता दें। उन्होंने बताया कि अभी हम लोग 11 अगस्त दिन रविवार को पुनः एक बार बैठक करेंगे जिसमें सभी सदस्यों को उनके कार्यभार उन्हें सौप दिया जाएगा।

वही इस बैठक के मौके पर श्री राम कथा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य दुरंधर शर्मा ,राजीव वैश्य, वीरेंद्र केसरी ,जयशंकर भारद्वाज, अनिल कांत वाष्णेऺय, पुष्पराज पांडेय, अजय तिवारी, विवेक मालवीय, जयप्रकाश केसरी, समीर माली ,अरविंद सोनी ,जीतू केसरी ,जयप्रकाश केसरी, चंद्रशेखर केसरी, शिवजी प्रसाद केसरी के साथ समिति के और भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!