मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ मैनपुरी :
( मैनपुरी)।। घिरोर।। जनपद के थाना क्षेत्र घिरोर के फराश मोहल्ला में बने प्राचीन शिव मंदिर पर भगवा भोलेनाथ के लगभग दो दर्जन शिव भक्तों ने सोरों से कावड़ में गंगाजल भरकर गाजे बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जहां पर काफी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिली भक्तों ने भगवान शिव जी का गंगा जल से जलाभिषेक किया और सभी शिव भक्त कावड़ वालों का राजा गुप्ता ने स्वागत किया भगवान शिव औघड़ दानी है आशुतोष है शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं एक लोटा जल बेलपत्र और धतूरा ,मदार के पुष्प से इतने प्रसन्न हो जाते हैं कि साधक की समस्त मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं सावन मास में सोमवार के व्रत का बड़ा महत्व है यह मास अनेक उत्सवों का आकार है इसी में भगवान शिव के अंग पर विराजित नाग देवता का पूजन नाग पंचमी में किया जाता है भगवान भूत भावन शिव के अंग भूषण स्वरूप नाग पूजन का विशेष महत्व है इससे नाग भय दूर होता है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं काशी में भगवान विश्वनाथ स्वयं विराजते हैं ।। इस मौके पर पुलिस मुस्तैद रही और सुरक्षा चाक चौबंद रही। मंदिर और आस पास पुलिस की पैनी नजर रही। इस मौके पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सोनकर, मु o आरक्षी रविन्द्र कुमार, महिला आरक्षी रश्मी कुशवाह,कावड़ वाले शिव भक्त दिनेश सिंह, गिर्राज ,सत्यम, सुंदरम, कौशल, छोटू, हिमांशु, विवेक, प्रशांत आकाश, राजा ,अंकुर, टिंकू, गणेश, कल्लू ,आनंद ,शिवा, गुड्डू तोमर, पल्लवी, शिवम, रवि, मनीष, मोहित शर्मा, सुमंत शर्मा, गुड्डू, राजकुमार, छोटू, संजू, अजय, रंजीत चौहान, मोहित चौहान, सरिता आदि काफी संख्या में शिव वक्त मौजूद थे।