श्रावण मास के पावन पर्व पर भव्य शिव महापुराण नगर खुजनेर में

विशाल शिव महापुराण का आयोजन नारियल के नगर खुजनेर में

राजगढ़ से जिला संवाददाता भगवान सिंह दांगी :

दिनांक 05/08/2024 से प्रारंभ दिनांक 12/08/2024को कथा का विश्राम महाप्रसादी।।
शिव महापुराण प्रवक्ता पंडित श्री सुनील नागर शास्त्री श्री सदगुरु ज्योतिष कार्यालय श्री राधे रानी सरकार सेवा संस्थान महादेव सेवा संस्थान आनंद आश्रम खुजनेर के मुखारविंद से
दिनांक 05 /08 /2024 सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कलश यात्रा झिरी वाले मंदिर से मेडतवाल धर्मशाला तक पहुंचेगी शिव महापुराण जो कलि काल में पाप को नष्ट करने वाली है ।।
भगवान शिव संहार कर्ता है और उनकी कथा आनंद देने वाली पाप को नष्ट करने वाली ऐसी श्री शिव महापुराण का आयोजन नगर खुजनेर में समस्त धार्मिक बंधुओ माता बहनों एवं समस्त हिंदू समाज के व महादेव सेवा समिति समस्त मात्र शक्तियों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन स्थान मेडतवाल धर्मशाला पचोर रोड नगर खुजनेर में हो रहा है।। समस्त शिवभक्त शिव प्रेमी सबसे आग्रह है कृपयाआप इस पुनीत कार्य में पधार कर भगवान शिव की महिमा का गुणनुवाद सुन शिवत्व को प्राप्त करें इस कलिकाल में पापियों के पाप काटने और पाप हरनै के लिए वेतरणी है भव्य शिव महापुराण है जो हर भक्तों को सदैव कृपा दृष्टि देती है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!