गुरसहायगंज नगर पालिका में लगे हैं जगह-जगह पर कूड़ो के ढेर, स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जिया


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज/कन्नौज :
गुरसहगंज नगर पालिका में जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है |
अधिकारी व कर्मचारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पालिका गुरसहायगंज में बस्ती में कई जगह कूड़ो के ढेर लगे हुए हैं जिससे की बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नगर के जिओ टावर के पास देखा जा सकता है |
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा थाने के आगे पेट्रोल पंप के पास रोड के किनारे कूड़ो के ढेर देखे जा सकते हैं और नगर की नंगा पुरवा,रोड सरस्वती स्कूल के पास, आजाद नगर, दिलशाद नगर, रामगंज तिराया गुरसहायगंज आदि कई जगहों पर गंदगी देखी जा सकती है | एक तरफ सरकार का आदेश है कि कूड़ा निश्चित जगह पर डाला जाए जिससे की शहर व ग्रामीण इलाकों में सफाई रह सके और बीमारी से बचा जा सके |
लेकिन नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जगह – जगह पर कोड़ो के ढेर लगा दिए जाते हैं |
जिससे कि कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है | सफाई कर्मचारियों की कार्यशैली से नगर के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है | लेकिन नगर के अधिकारी व कर्मचारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

Leave a Reply

error: Content is protected !!