जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम पर हुआ पौधारोपण

करतार सिंह पौनिया, ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

सिरसागंज :- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं प्रबंधक संजय शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके संतुलन के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं। इनके द्वारा उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन को करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है।
संजय शर्मा ने जिला समन्वयक का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में पौधों की महत्ता को समझाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी, आकाश सिंह, सोनी शर्मा, स्वाति सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!