सरकारी नियमों को ताक पर रखकर ऑटो चालक दे रहे हैं मौत को दावत, प्रशासन मौन।

संवाददाता राजन जायसवाल

कोन /सोनभद्र -स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँवों तक पहुंचने वाली ऑटो द्वारा सरकार के नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों को स्कूल पहुँचाया जाता है व ऐसे ही कचनर वा कोन आदि जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगने के क्रम में ऑटो में निर्धारित सवारी से ज्यादा ऊपर बैठाया जाता है इसी क्रम में आज कोन से होकर राजी की ओर गुजरने वाली ऑटो के छत पर बैठाकर बच्चों के साथ फ़र्राटे भरते देखा गया व कुछ दिन पहले इसी रोड पर ऑटो चालक द्वारा अनियंत्रित होकर बच्चों से भरी ऑटो खाई में पलट गई थी, जिससे बच्चों को काफी चोटें आयी थी फिर भी अभी तक शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जा सका, जिसका आलम रहा कि कोन से झारखंड खरौंधी की ओर जाने वाली ऑटो चालक द्वारा नियम को ताख पर रखकर आय दिन कोन क्षेत्र के गैवंती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज व अन्य स्कूलों की छुट्टी होने के उनके घर तक छोड़ा जाता है और बच्चों को सीट उपलब्ध न होने पर उन्हें छत के ऊपर बैठा लिया जाता है।

जिसके क्रम में कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से खबर वायरल हुआ था जिसमें लिखा गया सावधानी हटी दुर्घटना घटी । अब देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय प्रसाशन द्वारा कब तक इन बेलगाम चालकों के ऊपर कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!