एमडीए ने मूंद रखी हैं आंखें। योगी सरकार के आदेश भी मेडा ने रखे ताक पर
रिपोर्ट लोकेश कुमार, न्यूज़लाईन नेटवर्क :
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद भी दिल्ली से सटे मेरठ में एमडीए बेसमेंट में चल रहे स्कूल-कॉलेज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बता दें कि भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में स्थित सनबीम इंटर कॉलेज में बेसमेंट में क्लास चल रही है। जिसमें तीन साल से 10 वर्ष आयु के करीब 120 बच्चे पढ़ते हैं और एक लाइब्रेरी भी संचालित की जा रही है। लोगों का कहना है कि एमडीए के अधिकारियों की नजर इन स्कूलों पर क्यों नहीं पड़ रही है। अगर यहां पर कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
वहीं, पूरे मामले में अब्दुल्लापुर के जेई जितेंद्र का कहना है कि कल स्कूल को नोटिस भेज दिया। अभियंता अभी इस मामले में नोटिस जारी करने के लिए बोल रहा है जबकि मेरठ में मेडा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने मेरठ में अवैध बेसमेंट में चल रहे दर्जनों कोचिंग सेंटर पर सील लगा दी गई उसके बावजूद भी अब्दुल्लापुर में सन भीम इंटर कॉलेज में बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर पर सील नही लगा पा रहा हे। और मेडा के अधिकारी बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर जिंदगी दांव पर लगा रहे हे।अभियंता अभी भी इस मामले को हल्के में लेकर सिर्फ चलानी करवाई करने के लिए कह रहे है।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश दिए हुए एक सप्ताह बीतने को जा रहा है उसके बावजूद भी सनभीम इंटर कॉलेज पर अभियंता सचिव व जोनल अधिकारी और मेडा के उपाध्यक्ष के द्वारा सनभीम इंटर कॉलेज पर सील की कार्रवाई नहीं की जा रही ।