धूम -धाम से मनाया गया सातवां स्थापना दिवस
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा । मंगलवार को इस्कॉन मंदिर वृंदावन के पीछे आईएएस, पीसीएस कोचिंग संस्थान में सातवां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर विचार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी,उत्तर प्रदेश पुलिस मथुरा के डीएसपी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत कर प्रदेश व देश की सेवा में शामिल होना चाहिए। क्योंकि छात्र छात्राएं ही देश के भविष्य हैं इन्ही के कंधो पर देश का भार है। सिक्षिकों का आदर सम्मान करें, आईओपी महाविद्यालय वृंदावन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह,डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर चेतन राघव काबिले तारीफ हैं। उनके द्वारा दी जा रही शिक्षा से बच्चों की प्रतिभाएं जरूर उभर कर आएंगी। वह भी संस्थान के बच्चों के लिए हफ्ते भर में एक दिन निशुल्क अपना समय देंगे । जिज्ञासा कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर चेतन राघव ,डीएसपी धर्मेंद्र चौहान,प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह,डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह,रोहित दाधीच ने हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर विष्णु पहलवान को जिज्ञासा रत्न की उपाधि से अलंकृत किया। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी और डीएसपी ने संस्थान के मेधावी छात्र छात्राओं का भी मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया। संस्थान के डायरेक्टर चेतन राघव ने सभी अतिथियों का पटुका पहनाकर भगवान राधावल्लभ जी की छवि भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रोहित दादीच,पंडित धीरज पचौरी,आकाश सिंह,लक्ष्मी शर्मा, प्रहलाद सिंह,मुकेश मुक्कड़,सचिन ,गोपाल ठाकुर आदि मोजूद रहे।