चौथे दिन भी दोनों घरों में मातम जैसा माहौल कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने दोनों परिवारों से मुलाकात की

रिपोर्टर अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज :
तालग्राम कन्नौज :
चार दिन पहले आगरा लखनऊ हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मां बेटे व दोस्त की मौत हो गई थी |
जानकारी होने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने अपने साथियों के साथ आज दोनों परिवारों से मुलाकात की और इस दुख भरी घटना पर गहरा दुख जताया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम उदय नगर व तिसौली ग्राम सभा में चार दिन पहले बालाजी के दर्शन कर लौट रहे आगरा लखनऊ हाईवे पर बस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी | जिसमें एक ही परिवार के मां और बेटे व दोस्त की मौत हो गई थी | जानकारी होने पर आज प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव विजय मिश्रा व उनके पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल व राम शंकर महासचिव और रमेश सविता (ब्लॉक अध्यक्ष), राजेश प्रजापति (न्याय पंचायत अध्यक्ष ) और मनोज श्रीवास्तव (ग्राम पंचायत अध्यक्ष) आदि लोग अरविंद यादव के आवास पर पहुंच कर सचिन के परिवार से मुलाकात की और परिवार से घटना के बारे में जानकारी की इस दुखत घटना मे हर संभव परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया और इस घटना पर भारी दुख प्रकट किया |
इसके बाद ग्राम उदय नगर मे मृतक मोनू ठाकुर के परिवार से मुलाक़ात की और घटना की पूरी जानकारी ली |
जानकारी में पता चला कि मोनू की दादी जिनकी उम्र लगभग 105 वर्ष व मोनू की पत्नी और मोनू का पुत्र जिसकी उम्र 12 वर्ष है | मोनू के चचेरे भाई ने बताया की मोनू के परिवार में सिर्फ यह तीन ही सदस्य रह गए हैं अब परिवार को चलाने वाला कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है परिवार के ऊपर भारी संकट है | कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा की हम पूरा प्रयास करेंगे और शासन से परिवार को मदत दिलायगे | और जोभी हो सकेगी वो हम पार्टी स्तर से मदद दिलाएंगे |
इस भरी हादसे से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है पूरे दिन दोनों परिवारों में आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!