रिपोर्टर ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज कन्नौज :
थोड़ी सी बरसात में नगर पालिका की सफाई की पोल खोल दी |
चकोर रोड पर भरे हुए पानी से यह स्पष्ट हो रहा है कि नगर पालिका नालों की सफाई करने में नाकाम साबित हो रही है |
हमारे संवाददाता के अनुसार, नगर पालिका मेंनालो की सफाई कराने में नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है |
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण चकोर रोड पर देखा जा सकता है | थोड़ी सी ही बरसात में सब्जी मंडी से लेकर चकोर रोड गल्ला मंडी तक पानी भर जाता है जिससे कि यहां से गुजरने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है |
यहां के वासियों ने बताया कि मेरी बस्ती में नले की सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है और इस बात को लेकर कई बार नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता से भी शिकायत की गई | लेकिन इस तरफ नगर अध्यक्ष व सभासद का कोई भी ध्यान नहीं है जिससे की हम लोगों के मकानो में बरसात का पानी भी भर जाता है | लेकिन नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है |