भू-अभिलेख त्रुटि सुधार के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं – अपर कलेक्टर

राजस्व अभिलेख में सामान्य त्रुटि सुधार के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेली : राजस्व अभिलेख में सामान्य त्रुटि सुधार के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार भू-राजस्व संहिता की धारा 115 के अंतर्गत भू-स्वामी विवरण में सामान्य सुधार, शामिल खसरों को पृथक करना, फसल विवरण में परिवर्तन, सिचिंत-असिंचित भूमि के रकबे में परिवर्तन, कैफियत में संशोधन, धारणाधिकार परिवर्तन, संकलन, विलोपन, रकबा संशोधन और बसरा संशोधन आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी राजस्व अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन के मंशा अनुरूप त्रुटि सुधार के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्रीमती मेनका प्रधान ने सामान्य त्रुटि सुधार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने राजस्व अमलों को भुईया पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार अभिलेख शुद्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, भू-अभिलेख के स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!