न्यूज़लाइन नेटवर्क सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो :
सारंगढ़, बिलाईगढ़ : कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य जांच के लिए पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन को कलेक्टोरेट सारंगढ़ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरसात के रिमझिम फुहार के बीच वाहनों का काफिला निकला। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के प्रयास से जिले में पांच चलित चिकित्सा इकाई(मोबाइल मेडिकल यूनिट, एमएमयू) का संचालन साकार हुआ। मोबाइल मेडिकल यूनिट( डॉक्टर्स फॉर यू) की प्रबंधन आर ई सी फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्य योजना(रूट मैप) तैयार कर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में भेजा जाएगा, जहां लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फर्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू सभी सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसमें लैब टेस्ट और उपचार की व्यवस्था होगी। विकासखंड के जनसंख्या के आधार पर सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के लिए 2-2 और बरमकेला के लिए 1 एमएमयू डॉक्टर आपके द्वार (डॉक्टर्स फॉर यू) प्रदान की गई है, जो जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। एमएमयू के शुभारंभ अवसर पर हरिशंकर चौहान (परियोजना निदेशक), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला,जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, नीरज कुमार राज्य समन्वयक (डॉक्टर्स फॉर यू), जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ बेद राम पटेल, एमएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनहर, समीर आर्य जिला सुपरवाइजर (डॉक्टर्स फॉर यू) सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।