न्यूज़लाइन नेटवर्क, धौरहरा/खीरी
भारतीय कोरी समाज जिला इकाई लखीमपुर के तत्वाधान में वीरांगना झलकारी बाई कोरी समाज सेवा संस्थान द्वारा 1857 की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झांसी की महिला रेजीमेंट की दुर्गा वाहिनी की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई कोरी का 194 वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से 26 नवंबर 2023 को दिन रविवार को कोरी समाज सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी में मनाया जाएगा, जिसमें 22 नवंबर 1830 को जन्मी वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा एवं 26 नवंबर 1949 को बना संविधान को संविधान दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा । आप लोग संस्थान में सुबह 10:00 बजे पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं समाज को नई दिशा देने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका को निभाए एवं अपने विचारों को रखें । कार्यक्रम कोरी समाज के जिला अध्यक्ष श्री योगेश कुमार शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष श्री रामपाल शाक्य , ऑडिटर श्री कौशल किशोर सरकारी अधिवक्ता एवं राकेश कुमार शाक्य , एवं समाज के समाजसेवी ,महान विभूतियां उपस्थित होगी ।
आप कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं हम सभी कोअपने मधुर वचनो से कृतार्थ करें।
धन्यवाद🙏
जिला महामंत्री एवं समाजसेवी LIC Agent
सीताराम पटनायक
मोबाइल नंबर-9792368690
8887662266