मोहन लववंशी, न्यूज़लाईन नेटवर्क, सारंगपुर/ राजगढ : स्थानीय ब्यावरा शहर के के. सी. कॉन्वेंट हाई स्कूल ब्यावरा में आज धूमधाम के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले के शुभारंभ में अतिथियों के द्वारा फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती माता, भारत माता, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात विद्यालय के संचालक इंदरसिंह लववंशी के द्वारा पधारे हुए सभीअतिथियों और पलक गणो का तिलक व माला पहनकर स्वागत किया और साथ ही अतिथियों ने अपने संबोधन में बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।
विद्यालय संचालक इंदरसिंह लववंशी जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के जीवन उपयोगी बातों को बताया गया और साथ ही बाल दिवस का महत्व समझ कर उनके जीवन में आगे बढ़ने व पढ़ने की सीख दी।
अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए अनेक मार्ग खुला इस हेतु व्यवसाय, ठेकेदारी, इंजीनियर, कर्मचारी, सिविल सर्विस तैयारी, इत्यादि के बारे में बताया।
इसके पश्चात संचालक ओर पधारे हुए अतिथियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं और पलक गणों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाकर लाई गई विभिन्न खाद्य सामग्रियों का स्वाद चखा और सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
मेले के आयोजन में सभी विद्यार्थियों तथा पलक गणों , शिक्ष-शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा साथ ही त्रैमासिक परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.के. कुशवाह जी ( रिटायर्ड शिक्षक), राम भील जी (संचालक एकलव्य सपोर्ट एकेडमी ब्यावरा), एम एल लववंशी जी (संचालक फ्यूचर ग्रुप ब्यावरा ) आदि की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्ण हुआ।कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका एवं अकाउंटेंट मैम रीना लववंशी ने किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्कूल स्टाफ राहुल यादव उपप्राचार्य, शिवानी गुप्ता, बेजंती बराहार, मनोज वर्मा, राजकुमारी सेन, सलोनी गुप्ता, गायत्री मेवाड़ी, राधा यादव, भूमिका नाविक, प्रिया आर्य, संजय सोलंकी, रानी शर्मा, कीर्ति राजपूत, अंजना नागर, भारती गवली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।