मोहन लववंशी
न्यूज लाईन नेटवर्क
सारंगपुर-भारत सरकार के नीति आयोग से पंजीकृत सेन समाज का सामाजिक संगठन “ऑल इंडिया सेनजी महासंघ ट्रस्ट नई दिल्ली” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नगर के समाजसेवी सुरेश चौहान का “राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” पद पर मनोनयन किया गया, सुरेश चौहान की सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनको यह दायित्व दिया है, इस मनोनयन पर चौहान द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एम.एस.ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारी लाल सेन, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट मनमोहनसिंह सेन, राष्ट्रीय प्रवक्ता ओ.पी.सेन के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुरेश चौहान को संगठन की 18 प्रदेश इकाइयों के समाज जनों,पदाधिकारियों,के साथ ही नगर व जिले के सेन समाजजनों अखिलेश चौहान,संतोष बद्रीलाल चौहान,सुनील चौहान, यश वंत चौहान नाना, जुगल चौहान,अरविंद चौहान,रमेश सेन, धर्मेद्र सेन,विनय नागौरे, गिरीश सेन,जितेंद्र सेन,शिवसिंह चौहान,समर्थ चौहान, कमलेश सेन,दीपक सेन,सुनील सोलंकी,राजेश परमार,दीपक सोलंकी,प्रीतेश सेन,शोर्य चौहान, देवांस चौहान एवं इष्ट मित्रों व रिश्तेदारों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।