स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी के साथ बैठक

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के पदाधिकारियों ने जनपद में स्काउट गाइड के उन्नयन के लिए जिला परिषद स्काउट गाइड के अध्यक्ष व जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से उनके कार्यालय में बैठक की। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ कमल कौशिक व आगरा मण्डल की सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर प्रीती सागर ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को प्रादेशिक मुख्यालय से जारी जिला परिषद के अध्यक्ष का प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिला मुख्यायुक्त डॉ कमल कौशिक द्वारा जनपद में स्काउट गाइड को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। जिला सचिव जोगेन्द्र सिंह व लीडर ट्रेनर स्काउट अशोक कुमार सोलंकी ने स्काउट गाइड की विभिन्न समस्याओं स्काउट कुटीर की बाउंड्रीवाल, प्रशिक्षण कक्षों का निर्माण, स्काउट गाइड कार्यालय हेतु भवन की व्यवस्था आदि के बारे में अवगत कराया। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सकारात्मक रुख व्यक्त करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था को जहाँ मेरी आवश्यकता हो वहाँ मैं हमेशा तैयार हूँ। जिला कमिश्नर स्काउट निखिल अग्रवाल ने जिला परिषद की बैठक के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र बैठक कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला संस्था में नवनियुक्त जिला कमिश्नर रोवर्स कृष्णवीर सोलंकी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कमिश्नर गाइड शालिनी अग्रवाल, जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स डॉ अखिलेश यादव, जिला संगठन कमिश्नर गाइड गुरुप्यारी सत्संगी, सहायक लीडर ट्रेनर मनोज कुमार रावत, निखिल अग्रवाल, जोगेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!