रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर छात्रों द्वारा बनवाए गए पोस्टर

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

जनपद मैनपुरी के करहल संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल के सेंट वी पी एस में रविंद्र नाथ टैगोर जी की पुण्य तिथि पर टैगोर जी के चित्र का पोस्टर छात्रों द्वारा बनवाए गए जिसमें निम्न छात्रों ने प्रतिभाग किया नवीन क्लास 8thअनन्या गुप्ता रिजा प्राची उज्जवल दुष्यंत अतिशय 7thसम्राट 5th वंशू, असित शर्मा अंशु 6th आदि साथ ही विद्यालय के निदेशक डा. जे पी यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया रवींद्रनाथ टैगोर एक कवि, उपन्‍यासकार, नाटककार, चित्रकार, और दार्शनिक थे।

रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को कोलकाता, भारत में हुआ था – मृत्यु 7 अगस्त, 1941 को हुई। बंगाली कवि, लघु-कथा लेखक, संगीतकार, नाटककार,रवींद्रनाथ टैगोर एशिया के प्रथम व्‍यक्ति थे, जिन्‍हें नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। वे अपने माता-पिता की तेरहवीं संतान थे। बचपन में उन्‍हें प्‍यार से ‘रबी’ बुलाया जाता था।रविंद्रनाथ टैगोर ने करीब 2,230 गीतों की रचना की। रविंद्र संगीत बांग्ला संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

टैगोर के संगीत को उनके साहित्य से अलग नहीं किया जा सकता। उनकी ज़्यादातर रचनाएं तो अब उनके गीतों में शामिल हो चुकी हैं। और हम सब टैगोर जी की रचनाएं ,गीत आदि पढ़े और सीखें इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका सरिता सिंह प्रधानाचार्य सोहित यादव अखिलेश कुमार विजय कुमार प्रभात कुमार अनूप कुमार हरि सर बिजेंद्र पांडे पुष्पेंद्र कुमार प्रफुल्ल चौहान संतोष कुमार धर्म वीर सचिन कुमार बबीता गुप्ता सोनम पांडे कुसुम यादव रीता यादव सदफ अशमां नाज़ सीता शर्मा कुंवर पाल आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

error: Content is protected !!