रिपोर्टर आलोक यादव
छिबरामऊ कन्नौज :
नगर पालिका द्वारा शासन के आदेश के अनुसार, नगर पालिका के ग्राम बहवलपुर मे इंद्रा आवास के सामने गौशाला का निर्माण किया गया था |
निर्माण होने के बाद गौशाला में आज तक ताला ही पड़ा हुआ है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, बहवलपुर नगर पालिका के द्वारा बनाए गए गौशाला में आज तक किसी गाय को नहीं रखा गया |
आज भी मौके पर गौशाला में ताला लगा हुआ है | और गाय को तो नहीं रखा गया लेकिन नगर पालिका ने इस गौशाला गेट के सामने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है | जिससे कि गौशाला गेट तक जाने का रास्ता भी नहीं है |
वहां के निवासियों ने बताया कि जब से यह गौशाला बनी है तब से किसी भी गाय को नहीं रखा गया और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा यहां कूड़ा डालकर बस्ती के वातावरण को दूषित किया जा रहा है |
कन्नौज जिले में ऐसी कई ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका है जिसमें गौशाला तो बनाए गए लेकिन गाय माता को नहीं रखा गया जबकि शासन का आदेश है की कोई भी गाय नगर या ग्रामीण क्षेत्र में आवारा घूमती ना पाई जाए और आवारा गाय को गौशाला में रखा जाए |
शासन के आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही है और जिले मे गौशालाओं की हालत खराब बानी हुई है |
गौशाला के नाम पर शासन की आंखों में धूल झोंक कर शासन के द्वारा आए हुए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है उच्च अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं | अगर उच्च अधिकारी इसकी सही से जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करें तो शायद शासन के आदेशों का यह कर्मचारी पालन करेंगे | और जांच में जिले की गौशालाओं की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी |