उपमुख्यमंत्री अरुण साव के क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत ऐसा भी जहां सैकड़ों परिवारों की भविष्य साथ सचिव कर रहे खिलवाड़ , जानें पूरा मामला

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो


लोरमी : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र तथा केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू के गृह क्षेत्र अंतर्गत लोरमी ब्लाक मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत विचारपुर में ग्राम पंचायत सचिव ने सैकड़ों परिवारों के भविष्य अंधकारमय करने का प्रयास किया है, जहां ग्राम पंचायत भवन (पुर्व में प्राइमरी स्कूल भवन) में ग्राम पंचायत के सभी हितग्राहियों के राशन कार्ड खुले भवन में चारों ओर बिखरे पड़े हैं।


जिनमें हितग्राहियों के फोटो व अन्य जानकारियां अंकित होती है।
न्यूज़लाइन नेटवर्क इस खबर को प्राथमिकता इसलिए दे रहा क्योंकि इन आजकल अधिकतर हत्या के मामलों में एक फोटो की अहम भूमिका होती है व‌ बड़ी सुराग तक तथा अपराधी तक पहुंचने की मुख्य कड़ी साबित होती है।


यदि कोई व्यक्ति किसी की हत्या कारित कर इन राशनकार्डों में से किसी भी महिला हितग्राही का फोटो मृतक के पर्स, पैकेट या आसपास भी रख दे तो पुलिस सबसे संबंधित फोटो व उनके परिजनों के पास पहुंचती है,तथा वह इस हत्या घटनाक्रम में शामिल हो न हो,पर संदेह जताते हुए थाना व कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं, मजबूत व्यक्ति एक बार डिगा रह सकता है परंतु कमजोर व्यक्ति परेशान हो सकता, परिजनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से मृतक के पास से अन्य महिला का फोटो बरामद होने पर पुलिस सबसे अवैध संबंधों का मामला करार देते हुए कार्रवाई करते हैं तो सम्मानित परिवार की महिलाएं कई बार बेगुनाही का सबूत सामने आने से पहले ही लोक लज्जा के डर से आत्महत्या तक कर लेती हैं।

कई योजनाओं के लिए राशनकार्डों की मांग होती है ऐसे में गलत व्यक्ति द्वारा इन राशनकार्डों का कई जगहों पर दुरूपयोग करने की भी आशंका बनी रहती है।

इस तरह से विचारपुर के ग्राम सचिव द्वारा सैकड़ों परिवारों के भविष्य को अंधकारमय करने कार्य किया गया है।
जबकि यदि यह राशनकार्डों की उपयोगिता यदि खत्म हो गई हो तो नियमानुसार इनका नष्टीकरण किया जाना चाहिए।

उक्त विषय पर सीईओ जनपद पंचायत लोरमी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु सीईओ ऐसे सचिवों का मानो संरक्षण कर्ता हो , कभी भी न्यूज़लाइन नेटवर्क के प्रतिनिधि का फोन रिसीव नहीं किया जाता है।इस तरह इस विषय पर भी संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

error: Content is protected !!