संवाददाता राजन जायसवाल कोन
कोन /सोनभद्र -नवसृजित विकास खण्ड कोन शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत टोटल 15 प्राथमिक विद्यालय /उच्च प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष सहित मूल भवन की स्थिति जर्जर है जिसके संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन श्री लोकेश कुमार मिश्र ने जर्जर भवन की मौका मुआयना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को इस आशय से अवगत कराया कि भवन की स्थिति जर्जर है, जिसे मूल्यांकन कर ध्वस्तिकरण कराया जाय अन्यथा कि स्थिति में किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
इसी क्रम में बतातें चलें कि प्राथमिक विद्यालय डूमर की जर्जर स्थिति के संबंध में ग्राम प्रधान सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग को दिया तत्पश्चात् प्रार्थना पत्र को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्राथमिक विद्यालय डूमर को उच्च प्राथमिक विद्यालय डूमर् से संचालित किये जाने का आदेश निर्गत किया गया।
ऐसे ही उच्च प्राथमिक विद्यालय कचनरवा, प्राथमिक विद्यालय परसवा, प्राथमिक विद्यालय डूमर्, उच्च प्राथमिक विद्यालय गीधिया, प्राथमिक विद्यालय चांचीकला, प्राथमिक विद्यालय करहिया आदि विद्यालय जर्जर स्थिति में है। खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्र द्वारा जर्जर विद्यालयों जर्जर स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र से भवन ध्वस्त कराने के प्रस्ताव के साथ साथ नवीन भवन निर्माण कराने संबंधित पत्राचार किया ।