न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : कोंटा ब्लॉक मुख्यालय से जिला मुख्यालय की ओर जाने वाली शबरी नदी के तट पर बसा दोरनापाल में 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया। लिखावट शुरू करने से पहले मैं अपको विश्व आदिवासी दिवस क्यों मनाया जाता है।
9 अगस्त 1982, को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था। इसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत 1994 में कि गई थी। जिसके फलस्वरूप कहीं प्रकार के जनांदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले कलनायकों को याद किया जाता है जैसे भूमकाल विद्रोह के शाहिद वीर गुण्डाधुर, टांट्या मामा, डॉ. भीमराव अंबेडकर,बिरसा मुंडा, तात्या टोपे जैसे कहीं क्रांतिकारी को याद करते हुए, दोरनापाल नगर में समाज के पदाधिकारी द्वारा बाइक रैली कर भिन्न भिन्न नारों से अपनी हक अधिकार के बारे में अवगत कराया गया। उसके बाद सामूहिक स्वस्थ केंद्र दोरनापाल के समीप विश्व आदिवासी दिवस दोरनापाल मंच पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए। शाहिद क्रांतिकारों के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम उपस्थित में सभी श्रोतागणों को भाषण, नृत्य द्वारा संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कोरसा सन्नू, जिला महा मंत्री, भाजपा , गणेश मुचाकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष, गणेश माड़वी, युवा प्रभाग, जिला संयोग, माया कश्यप डॉक्टर, हरीश पोडियम डॉक्टर, वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, महिला, पुरुष, युवा,युवतियां मौजूद रहें।