मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी। एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों को समय पर पहुंचकर सीन से अस्पताल और जब डॉक्टर रिफर कर देते है तो बड़े अस्पताल ले जाकर जान बचाती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते उसके बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है जिला अस्पताल मैनपुरी से मेडिकल कॉलेज सैफई (इटावा) के लिए रेफर 108 वाहन यूपी 32 बीजी 8891 पर फांसी लगाए हुए व्यक्ति का केस आया पायलट अमरसिंह तुरन्त मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और मरीज को तुरंत एम्बुलेंस में शिफ्ट किया, मरीज मोनू मिश्रा उम्र 35 वर्ष की हालत को देखकर ईएमटी राजीव कुमार ने मरीज के तुरंत जांच की उसके पश्चात मरीज की हालत देखते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ डाक्टर सुरेंद्र को मरीज के बारे में जानकारी दिए । डाक्टर सुरेंद्र के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को इंजेक्शन और आई.वी.फ्लूड लगाते हुए व प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को सुरक्षित मेडीकल कॉलेज सैफई (इटावा)में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई। अटेंडर द्वारा हमारे सहयोगी, हमारी 108 सेवा और हमारी संस्था की प्रशंसा की गई। उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस करती है।