मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में जनसुनवाई के दौरान सुनी शिकायते

फरियादियों को तत्काल राहत मिले, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए न पड़े भटकना – जयवीर सिंह

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी : ट्रांजिट हॉस्टल में जनसुनवाई के दौरान जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख गढ़िया संसारपुर नि. राधा देवी महंत हनुमान गढ़ी शक्ति पीठ ने जब अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके घर के सामने से गुजर रहे नाले के पाइप को ग्राम के ही दबंग व्यक्तियों ने तोड़ दिया है। जिस कारण जल निकासी के साथ-साथ आवागमन में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी से कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के माध्यम से पुलिस की मौजूदगी में तत्काल नाले में पाइप डलवाए जाएं। उन्होंने नाराजगी करते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि, चकरोड पर दबंगों द्वारा कब्जे की लगातार शिकायतें मिल रही है, आवागमन वाले रास्ते पर अनाधिकृत कब्जा होने के कारण आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, चक रोड, मुख्य रास्ते पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जे हों, उन्हें तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु आनलाइन आवेदन किये जायें उनपर निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र जारी हों, किसी भी दशा में किसी स्तर पर प्रमाण पत्र जारी करने में विलंम्ब न हो, सुनिश्चित किया जाय।
पर्यटन मंत्री ने जन शिकायतें सुनने के उपरांत कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के समयबद्ध निराकरण के लिए संवेदनशील रहें, शिकायतों का निराकरण व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर करें, अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लेकर कार्यवाही करें, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, जनता दर्शन के दौरान जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हों उनका समयबद्व निराकरण कर निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी के माध्यम से अगली जन सुनवाई के दौरान अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जाय। उन्होंने मुख्य चिक्त्सिाधिकारी से कहा कि बरसात के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाओं के साथ ही एन्टी रैबीज, एन्टी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें, चिक्त्सिक, पैरामेडीकल स्टाफ समय से स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ सेवायें प्रदान करें।
आज जन-सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री के सम्मुख ग्राम कोडर नि. सुमन देवी ने गाटा संख्या 688, 730, 735 की सिंचाई हेतु नलकूप स्थापित कराए जाने, नारायणपुर नि, के.के पांडेय ने ग्राम के शिव मंदिर मैं सोलर लाइट लगवाने, बिंछवां नि. महादेवी ने दबंगई से निजी खेत में डाली गई सड़क को हटाने, कुसमरा नि. रामनारायण मिश्र ने ट्रैक्टर के नाम पर लिए गए रुपए मांगने पर विपक्षी द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने, नगला रते आगरा रोड नि. हरिशंकर गुप्ता ने वार्ड नंबर 32 की गोविंद तिवारी वाली गली में 02 फीट तक भरे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करायें जाने, रूपपुर नि. अवधेश कुमार ने बयान दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने की शिकायत प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा।
जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान, अनुजेश प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!