ई -पास मशीन में कोटेदार देख रहा मूवी , सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :

जनपद फर्रुखाबाद में योगी के आदेश हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं।जनपद फर्रुखाबाद का एक वीडियो वायरल हो हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कोटेदार अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर मूवी देखने में मस्त है। जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है।सरकार ने कोटेदारों पर लगाम लगाने के लिए ई पास मशीन जारी की।जिसके बावजूद भी कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं।जब ग्रामीण ई केवाईसी करने के लिए जाते हैं तब कोटेदार सर्वर की समस्या बताकर उनको वापस घर भेज देते हैं।
जहां प्रदेश सरकार राशन वितरण में गरीब जनता को लाभ देने में लाख कोशिश कर रही है।वही पर कोटेदार गरीब जनता को कल आना,परसो आना, सर्वर काम नहीं कर रहा आदि बहाने बनाने से बाज नहीं आते हैं ।ताजा मामला फर्रुखाबाद का है। जहां एक वीडियो वायरल हुआ है।जिस वीडियो में कोटेदार अपने सहयोगी कोटेदारों के साथ दुकान पर पुष्पा मूवी देखने में मस्त है।जानकारी से पता चला है। कि मे.सहकारी क्रय विक्रय समिति नितगंजा के उचित दर विक्रेता शोभित सक्सेना,शबनम अल्वी,देवेंद्र कुमार है जो की वीडियो में साफ दिख रहे है।वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ लाईन नेटवर्क नहीं करता हैं।देखने बाली बात यह होगी। कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!