रिपोर्टर : अक्षय कुमार प्रजापति, कन्नौज :
पूरे जनपद में आज सावन का चौथा सोमवार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया |
सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों की भीड़ लगी हुई पाई गई और चारों तरफ कावर चढ़ाने वालों की मंदिरों पर भीड़ लगी रही और मंदिरों पर भोले के जयकारों से मंदिर गूज रहे थे |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज सावन का चौथा सोमवार का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया | जिसमे भक्तों ने अपनी-अपनी हाजिरी लगाकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया |
और कावर चढ़ाने वाले भक्तों की भारी भीड़ लगी रही | जिसमें कन्नौज, तालग्राम,छिबरामऊ, इंदरगढ़, गुरसहायगंज,मलिकपुर, विष्णुगढ़ आदि मे भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों पर नजर आ रही थी| और माताओ बहनों ने शिवजी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर बम बम भोले नाथ का आशीर्वाद लिया | और भक्तों ने अपने घरों में ओम नमः शिवाय का जाप किया | और जगह जगह के सिवालयों पर फोर्स भी तैनात रहा |