रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान,न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली (बिहार)
हाजीपुर, कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर जिला प्रशासन वैशाली के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए खोया पाया शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन हाजीपुर में चार जगह पर किया जा रहा है। हाजीपुर के कौनहारा घाट, हाजीपुर स्टेशन , रामाशीष चौक बस स्टैंड एवं टाउन थाना के सामने शिवर लगाई गई है। गंगा स्नान के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसमें काफी संख्या में बच्चे मिसिंग होते हैं। इन सभी के सहयोग के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान हाजीपुर सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया की शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के वालंटियर, चाइल्डलाइन के वालंटियर एवं संस्था कर्मी कार्य कर रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत एवं कानूनी प्रावधानों, बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।