राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा । थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अपहरण कर हत्या करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में जनपद बांदा जिला कारागार में बंदी आरक्षक के पद पर तीनात गांव मघेरा निवासी अभियुक्त अजीत गौतम पुत्र पूरन गौतम को एक तम्मन्चा 315 बोर,5 जिंदा कारतूस समेत मघेरा चौराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि अभियुक्त अजीत कुमार गौतम से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुझे अपने दोस्तों के साथ भौतिकता व विलासता के संसाधनों के साथ रहने की आदत हो गई है। और मुझे अपने ऐशो आराम के लिए पैसे की जरूरत थी,तो मुझे पता चला के मेरे गांव के रामकुमार पुत्र राधेश्याम ने अपनी जमीन का सौदा 2 करोड 50 लाख रुपए में कर दिया है । इतने रुपए के बारे में सुनकर मेरे मन में लालच आ गया । मैं दिनांक 4- 8- 2024 को चार दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र दिया मेरी छुट्टी दिनांक 5- 8 -2024 से चार दिन की स्वीकृत हुई। और दिनांक 5-8-2024 को सुबह ही अपने गांव मघेरा आ गया था। गांव आने के बाद मेने रामकुमार से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अपने लड़के की सलामती चाहता है तो मुझे एक करोड़ रूपया रंगदारी के रूप में दे दे नहीं तो तेरे लड़के का अपहरण करवा दूंगा अगर तुमने रुपए नहीं दिए तो मैं उसकी हत्या करवा दूंगा। लेकिन रामकुमार ने मेरी एक नहीं मानी तो मैं पूर्व में नौकरी के दौरान संपर्क में आए साथियों शिवम पाल जो की बांदा जेल में चौकीदार है , नितेश पाल पुत्र चंद्र कुमार निवासी इंद्रपुरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर तीसरा हरिओम उर्फ हरिया राजपूत पुत्र प्राण सिंह राजपूत निवासी बन्छोली थाना डकोर जिला जालौन, प्रदीप पुत्र इंद्रपाल राजपूत निवासी इकठोर थाना राठ जिला हमीरपुर को सारी बातें बताई और फिर मैं अपने साथियों से लगातार संपर्क में रहने के साथ-साथ रामकुमार को अपने साथियों की मदद से कड़े शब्दों में रामकुमार को धमकाया कि अगर तूने मुझे व मेरे साथियों को एक करोड रुपए नहीं दिया तो अपने साथियों की मदद से तेरे लड़के का अपहरण करवा कर हत्या करवा दूंगा। इसके बावजूद भी रामकुमार ने मेरी बात अनसुनी कर दी और मेरे द्वारा मांगी गई एक करोड रुपए देने से मना कर दिया तो मुझे और गुस्सा आ गया दिनांक 5-8 -2024 को करीब तीन चार बजे मैं अपने खेत पर गया मेरे खेत के पास ही रामकुमार के खेत हैं रामकुमार भी अपने खेतों पर काम करने आया था । तभी मैं रामकुमार को देखकर फिर से कहा की 2 दिन के अंदर मुझे एक करोड रुपए दे दो नहीं तो मैं तेरे छोटे बेटे अनुज उर्फ अनु का अपने साथियों से मिलकर अपहरण करवा कर हत्या करवा दूंगा रामकुमार ने पैसे देने से स्पष्ट मना कर दिया तो मैं तैश में आ गया और मैं तमंचा निकाल कर जान से मारने की नीयत से रामकुमार पर फायर किया जिससे रामकुमार बाल बाल बच गया साहब यह वही तमंचा है जो आपने मुझसे पकड़ा था। मैं फायर करने के बाद वहां से भाग गया।और अपने साथियों संग अनुज और अन्नू के अपहरण करने की योजना बनाई। मेरे साथियों ने योजना को स्वीकार किया । बांदा से एक जगह एकत्रित होकर में असलाह कारतूस से लहस होकर मथुरा के लिए चल दिए,लेकिन रस्ते में थाना अलीपुर जिला छत्रपुर,मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मेरे तीनों साथियों को में असलाह समेत पकड़ लिया। साथियों के पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी हुई तो मुझे भी लगा। कि अब तक मध्य प्रदेश की पुलिस को सारी जानकारी हो गई होगी और मध्य प्रदेश पुलिस ने मथुरा पुलिस को भी बता दिया होगा तो इस डर से मैं चुपके से भाग ही रहा था कि आपने मुझे पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है । जहां से उसको जेल भेज दिया गया है ।