संचारी रोग नियंत्रण / टीकाकरण / जिला अन्धता निवारण समिति की बैठक हुई संपन्न।
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस बैठक / जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की मासिक बैठक / जिला पंजीयन प्राधिकरण समिति की बैठक / एनएचएम के अन्तर्गत जिला ऑडिट कमेटी /पीसीपीएनडीटी की बैठक / संचारी रोग नियंत्रण / टीकाकरण / जिला अन्धता निवारण समिति की बैठक हुई संपन्न।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा को निर्देश दिये कि मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। इंस्टीट्यूशनल डिलिवरी/ डिलिवरी को हॉस्पिटल में कराने हेतु परिवारजनों को प्रोत्साहित किया जाए। जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे। अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं उनके साथ आने वाले तीमारदारों के बैठने, पंखे, पेयजल एवं प्रसाधन के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किए जाए।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सीएमओ को निर्देशित किया गया की कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करे, कन्या के जन्म होते ही उनका रजिस्ट्रेशन कराएं।
जिलाधिकारी ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मानक के अनुसार अस्पतालों के संचालन के निर्देश दिए। पीसीपीएनडीटी कमिटी को नियमित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त पी.एच.सी एवं उप केन्द्र स्तर पर स्थापित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स को क्रियाशील कर अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी ओपीडी से आच्छादित किया जाए।
आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं और सभी केद्रों की निरंतर प्रगति का निरीक्षण करे। आयुष्मान कार्ड बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन की दुकानों के कोटेदारों, आशा आदि की मदद लेते हुए अधिकाधिक कार्ड बनवाए।
संचारी रोग नियंत्रण हेतु जिला पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम को शहरीय क्षेत्र में फॉगिंग, टेम्फोस छिड़काव, नियमित साफ सफाई आदि के निर्देश दिए गए। आगामी वर्षा के दृष्टिगत विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए। मच्छर की समस्या से निदान हेतु घरों में पानी न भरने दे, कूलर की निरंतर सफाई करे, आस पास क्षेत्र में पानी को ठहरने न दे, आदि का व्यापक प्रचार प्रसार कराए। नगर निगम, नगर निकाय व पंचायती राज विभाग नालियों व बड़े नालों की सफाई कराए।
डीएम ने निर्देश दिये कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाओं, उपकरण इत्यादि का समुचित प्रबंधन रखे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर के आस-पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगे। सभी हस्पतालों में चिकित्सक ससमय पहुंचे, मरीजों से विन्रम रहे तथा उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करे।
सभी एमओआईसी जन प्रतिनिधियों जैसे प्रधान, चेयरमैन, सभासद आदि से वार्ता करें। स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दें और कार्य योजनाओं तथा अभियानों को साझा करें। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय की बढ़ती हुई शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा, डीपीआरओ किरन चौधरी, सी.एम.एस जिला चिकित्सालय तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।