रिपोर्ट- अक्षय कुमार, ब्यूरो चीफ कन्नौज :
तालग्राम देहात की ग्राम सभा में कई वर्ष पूर्ण सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया था जिससे की ग्रामीण लोगों को सब्जी लेने के लिए दूर न भटकना पड़े और क्षेत्र के लोगों को सब्जी आसानी से मिल सके लेकिन सब्जी मंडी में आज तक कोई भी मंडी नहीं लगाई गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, तालग्राम देहात मे सब्जी मंडी का निर्माण हुए लगभग एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन आज तक इस मंडी मे कोई भी सब्जी बाजार नहीं लगाया गया |
जिस करड़ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को दूर दराज के बाजारों मे भटकना पड़ रहा है | नियम की अनुसार देखा जाय तो इस मंडी का सचिव वा प्रधान के द्वारा इस का विज्ञप्त करा के ठेका उठाया जाना चाहिए था | लेकिन ऐसा कुछ भी प्रधान के द्वारा नहीं किया गया | यह सब्जी मंडी का निर्माड़ पूर्व प्रधान के द्वारा कराया गया था कई लाख की कीमत से बानी सब्जीमंडी अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रही है | और आज तक जनता को इस माड़ी से कोई भी लाभ नहीं हुआ | और इस मंडी को बनाने मे ढेकेदार बा प्रधान सचिव की मिली भगत से इतनी घटिया सामिग्री लगाई की दीबारे शटर भी टूट चुके हैं और सब्जी मंडी के गेट पर पानी भरा हुआ है मंडी के मुख्य द्वार पर सारा रास्ता बंद है |
पानी भरे होने के कारण कोई भी मंडी के अंदर नहीं जा सकता है | और इसी मंडी में तीन-चार महीने से दिखावा हेतु एक गौशाला बना रखी है जिसकी गौशाला की भी सही व्यवस्था नहीं है |
गौशाला में जाने के लिए दीवार को कूद कर जाना पड़ता है इस मंडी से जनता को कोई भी लाभ नहीं हुआ है उच्च अधिकारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है उच्च अधिकारियों को चाहिए की बनी हुई मंडी की जांच कर और दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए और इस मंडी को पुनः संचालित किया जाए जिससे की ग्रामीण जनता को सब्जी लेने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े |