छटीकरा में हुआ विशाल कुश्ती दंगल
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा । मंगलवार को ठाकुर मनोज कुमार सिंह,ठाकुर सोहन सिंह उर्फ सोनू के सहयोग से ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार द्वारा छटीकरा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा ,राजस्थान,पंजाब,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश के करीब दो सैंकड़ा पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। अंत में 31 हजार की चार कुश्तियां कराई गईं। जो काफी कसमकश के बीच बराबरी पर छूटीं।विजेता पहलवानों को दंगल कमेटी ने शानदार इनाम देकर उत्साहित किया। निर्णय की भूमिका भगवान सिंह पहलवान,निहाल सिंह पहलवान,राजकुमार पहलवान,नरेंद्र पहलवान ने निभाई।
कुश्ती दंगल का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया ।इस दौरान ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व काल से बृज मल्ल विध्या के नाम से जाना जाता है। इस विधा को जीवित रखने के लिए युवा कड़ी मेहनत कर देश और विदेश में झंडा बुलंद करें। खेल विधा पर प्रदेश व केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
सहयोग के लिए वह भी हमेशा तत्पर हैं।दंगल कमेटी के ठाकुर सोहन सिंह उर्फ सोनू ,ठाकुर मनोज कुमार सिंह,प्रधान नरेंद्र कुमार ,ठाकुर सुनील कुमार सिंह ,ठाकुर योगेश सिंह,ठाकुर जोनी सिंह ने एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह का पटुका पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल राघव,पप्पू गोला,राजेश राघव, ठाकुर छतर सिंह,सोनू ठाकुर,योगेंद्र सेंगर आदि मोजूद रहे।