न्यूज़लाइन नेटवर्क सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो :
सारंगढ़ बिलाईगढ : 14 अगस्त 1947 के विभाजन की याद में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ के मुख्य प्रबंधक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, अग्रणी (लीड) बैंक जिला सारंगढ बिलाईगढ़ एसबीआई के प्रबंधक के सुरेश दमके के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा सारंगढ के प्रथम तल में 13 – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन शहर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ नागरिक नंदकिशोर अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक एव पेंशनर जगत सिंह ठाकुर एवं बैंक के सम्मानित और प्रतिष्ठित 25-30 ग्राहक, माताएं एवम् भाइयों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी ने प्रकाश डाला एवम् उपस्थित सभी ग्राहकों को विभाजन विभीषिका के बारे में जानकारी दी कि विभाजन का होना इतना कष्टप्रद होता है एवं इसका प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया है कि किस तरह व्यक्ति और उनके परिवार को विभाजन के बाद कितने कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही नशा मुक्ति हेतु ग्राहकों को शपथ दिलाया की वे नशा मुक्ति कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस कार्यक्रम को अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश दमके और आर.बी.ओ.से आए हुए अधिकारी शर्मा ने संबोधित किया।