नगर पंचायत तलाग्राम में बनी नाले की पुलिया तीन-चार दिन में ही टूट कर ध्वस्त हो गई

रिपोर्ट- अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ (कन्नौज):
नगर पंचायत ने पुलिओ का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा तीन-चार दिन पहले पुलिस चौकी के पास पुलिया का निर्माण कराया गया था | लेकिन ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के अनुसार नहीं किया गया जिसके कारण नाले की पुलिया चार दिन में ही टूट गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तालग्राम में बस स्टॉप चौकी के पास नले की पुलिया का निर्माण कराया गया था | जिसमें ठेकेदार ने पुलिया के निर्माण में बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया और मोरंग ना डलबाकर डस्ट डलवा कर निर्माण कार्य किया | जिससे पुलिया से एक टेम्पू ही गुजरा और पुलिया टूट गई | वहां के वासिंदो ने नगर पंचायत व अधिकारी एवं कर्मचारियों पर आरोप लगाया की कमीशन खोरी के चक्कर मे नगर पंचायत मे हो रहे निर्माण कार्य गुड़बत्ता के हिसाब से नहीं किया जा रहा है |
ठेकेदार के द्वारा पुलिया पर मसाला चार अंगुल तक ही डाला गया और वो भी इतना घटिया किस्म का डाला गया की चार दिन के अंदर पुलिया धराशाई हो गई |
वहां के वासिंदो ने बताया पुलिया टूटी होने की खबर नगर अध्यक्ष व वार्ड के सभासद को दी लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी उसको देखने तक नहीं आया | जिससे वहां के निवासियों मे भारी गुस्सा देखा गया | इस मौके पर छोटे तोमर, ज्यूराखान राजपूत, राजेश राजपूत, किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, राम प्रकाश प्रजापति, हरि शर्मा, विश्वनाथ यादव आदि लोगो ने निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुसार ना होना बताया गया |
बोले जिम्मेदार – ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |
आदर्श नगर पंचायत तलाग्राम

Leave a Reply

error: Content is protected !!