उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ, की जानपद शाखा की बैठक संपन्न

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी। उ0प्र0रा0सि0पें0परि0 लखनऊ, जनपद शाखा मैनपुरी की गतमाहो की भांति आज की बैठक अपरिहार्य कारणों से निर्धारित समय से जनपद/सभाध्यक्ष उदयभानसिंह राठौर की अध्यक्षता में उनके आवास पर प्रारम्भ हुई । अधयक्ष जी की अनुमति से जनपद महामंत्री/प्रा0का0वा0 अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने गत माह की कार्रवाई का वाचन किया, तत्पश्चात शासन द्बारा जारी नवीनतम शासनादेशो से अवगत कराते हुए उनसे पेंशनर्स को प्राप्त होने वाले हितलाभों से भी अवगत कराया इसके पश्चात प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठकों की कार्रवाई एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की संस्तुतियों पर इं वलवीर सिंह वुन्देला के प्रान्तीय एवं जनपद झांसी के सभी पदों से उनके निष्कासित निर्णय एवं प्रान्तीय स्तर पर किए गये मनोनयनों की कार्रवाई से भी विदित कराया गया एवं पेंशनर्स होम पर मुस्लिम समुदाय के कुछ अवांछनीय अराजक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा कब्जा किए एवं पूर्व प्रा0कोषाध्यक्ष इं बुन्देला के कूट रचित कुकृत्यों द्बारा कब्जा कराये जाने व बैंक स्तर की कृत कार्यवाही से अवगण कराया गया, एवं आगामी 16 सितम्बर 2024 को परम आदरणीय स्व0 त्रिपुरारी सरन जी संस्थापक अध्यक्ष जी की 128वीं जयंती समारोह एवं उक्त दिनांक को ही प्रान्तीय प्रान्तीय कार्यकारिणी का चुनाव भी साथ ही साथ कराये जाने के प्रान्त के निर्णय निर्देशों से भी अवगत कराया, इसके अलावा अन्य पेंशनर्स ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसी बीच सूक्ष्म जलपान एवं एवं पेंशनर्स की प्राप्त शिकायतों पर सकारात्मक निष्कर्ष निर्णय से अब कराया गया,आज की सभा के अधयक्ष महोदय के साधुवाद वचनों के साथ सभा को इति रूप प्रदान किया गया। आज की सभा में ये रहे उपस्थित नाहर सिंह, माया सहाय, डी पी संत, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सरदार सिंह, विक्रम सहाय, ओमप्रकाश श्रीवास प्रा0कोषाध्यक्ष, राम लड़ेंते लाल शाक्य, माया देवी चौहान, उदयभानसिंह राठौर जनपद अध्यक्ष/प्रा का सदस्य एवं प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष/, जनपद महामंत्री सुरेश चंद्र आदि।
सुरेश चद्र। उदयभानसिंह राठौर
प्रा0का0वा0/। जनपद अध्यक्ष
अध्यक्ष जनपद। प्रा का सदस्य
महामंत्री।

Leave a Reply

error: Content is protected !!