राजकुमार गुप्ता/ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।बलदेव,अग्रवाल समाज समिति रजि0 बलदेव की बैठक समाज कमेटी के लिए अग्रवाल सेवा सदन पुराना बस स्टेंड पर आयोजित की गई । जिसमे समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ । कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से हुआ । चुनाव अधिकारी बसंत लाल अग्रवाल,दिनेश मोदी,हरिओम अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल एवं श्यामसुन्दर अग्रवाल के दिशा निर्देशन में किया गया । जिसमे अध्यक्ष विनय अग्रवाल , उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महामंत्री दिनेश अग्रवाल, सहमंत्री ललित मित्तल , कोषाध्यक्ष प्रवीण मोदी , ऑडिटर बसंत बंसल एवं धर्मशाला प्रमुख मनीष बंसल को चुना गया । श्यामसुन्दर अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी, गिरधारी मोदी, राहुल एरन, मोहित गोयल, श्याम बंसल, अनिल अग्रवाल, विशाल गुप्ता, सुनील गर्ग, विनोद गर्ग, विनय अग्रवाल, शुषेन्द्र मित्तल एवं अनुज गोयल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल का स्वागत विनोद मोदी ने पटुका पहनाकर किया । इस अवसर पर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा की सभी अग्रबंधुओ को महाराज अग्रसेन जी के बताए मार्ग पर चल कर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करनी चाहिए। समाज को एकजुट करने का प्रयास करना है और समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य समिति द्वारा किया जायेगा । समाजहित के लिए नवनिर्मित कमेटी दिनरात एक करके कार्य करेगी ।इस अवसर पर राजेश मित्तल, सूरज प्रसाद बंसल,दिनेश बंसल , देव अग्रवाल ,अशोक चौधरी , मुकेश चौधरी ,विनोद बिसाबर , पवन ,राज कुमार ,अन्नु बंसल,मुरारी लाल, सुदीप बंसल ,अजय अग्रवाल ,राजू चक्की,सुनील गोयल,कपिल बंसल आदि उपस्थित रहे।