मथुरा जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण किया

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आज अपरान्ह 3.30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे तथा जनपद के विभिन्न अधिवक्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी में देखा गया।
जिलाधिकारी ने विजय देवी पत्नी स्व श्याम वीर सिंह, मन्जू देवी पत्नी स्व. लक्ष्मी नाराण,रूपवती पत्नी स्व.ओमवीर सिंह तथा राम पटेल पत्नी स्व राम गोपाल पटेल को सहायता राशि के चेक देकर लाभांवित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!