रक्षाबंधन पर बहनों ने खूब खरीदी राखियां

रिपोर्ट– ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज, कन्नौज :
आज रक्षाबंधन पर पूरे जिले में राखी की दुकानें सजी नजर आ रही थी | और रक्षाबंधन पर ग्रामीण व शहर की बहनों ने खूब राखियों की खरीददारी की और खूब मिठाइयां खरीदी |
प्राप्त विवरण के अनुसार,राखी बंधन के त्यौहार पर बहनों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदी और वहीं पर कुछ बहनों ने अपने भाइयों के लिए सोने व चांदी की भी राखियां खरीदी |
आज जनपद के सभी नगरों में राखी के बाजार सजे हुए थे | जिन पर ग्रामीण बहनों ने व नगर की बहनों ने अपने अपने भाइयों के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर राखी की खरीददारी की और अपने भाइयों के लिए मिष्ठान वस्त्र आदि खरीदे |
रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है और हर सुख दुख में अपनी बहन की रक्षा करने के लिए सदैव तात्पर्य रहता है | रक्षाबंधन का त्यौहार हमें यह सीख देता है कि हर मुसीबत में हमें अपनी बहनों की रक्षा करनी चाहिए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!