कोन थाना क्षेत्र के कुडवा जंगल में खोखवानाला  पर वृद्ध ने अज्ञात कारणों से लगाई फ़ांसी।

संवाददाता राजन जायसवाल की रिपोर्ट।

कोन / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा कुड़वा बॉर्डर पर  कुडवा के जंगल में  खोखवा नाला पर जामुन के पेड़ पर अज्ञात कारणों से शोभा यादव उम्र लगभग 72 वर्ष पुत्र बुद्धिनारायण निवासी ग्राम पंचायत कचनर वा   टोला चरकपथली, थाना – कोन, जिला – सोनभद्र ने फ़ांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली । 

मृतक के पुत्र सुजीत यादव ने बताया कि किसी कारण वश कल शाम से घर से कहीं चले गये थे जिसके क्रम में घर वालों की तरफ से खोजबीन की जा रही थी किन्तु कहीं पता नहीं चल पाया, वहीं आज सुबह तड़के स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिला कि एक ब्यक्ति ने फ़ांसी लगा ली है, जिसकी पहचान अपने पिता शोभा यादव के रूप में की ।

इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि कुडवा जंगल में खोखवानाला पर जामुन के पेड़ पर एक ब्यक्ति द्वारा  फांसी  लगा ली गयी जिसकी सूचना  ग्राम  प्रधान सहित प्रसाशन को दिया ।

सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती व ग्राम प्रधान कुडवा मौके पर पहुँचकर घर वालों को सांत्वना दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोन पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम्  हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया व पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वहीं दूसरी ओर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!