विशाल भंडारे के साथ सप्त दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का समापन।

संवाददाता अहमद रज़ा न्यूजलाइन नेटवर्क।

सोनभद्र 20 अगस्त 2024।

के डी होटल बिच्छी रॉबर्ट्सगंज के सभागार में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संजय देव पांडेय और उनकी पत्नी ने यज्ञशाला पहुंच यजमानों के साथ यज्ञ भगवान को आहुति दी। उन्होंने बताया कि आज सात दिवसीय संगीतमय का पूर्णाहुति दे समापन हुआ।

श्री भारद्वाज ने बताया कि श्रीरामकथा कराने से पूरे गांव में रिद्धि सिद्धि, धन धान्य, व्यापार सभी प्राणियों में सद्भावना आपसी भाई चारा गांव घर मे सुख शांति का निवास होता है। क्षेत्र में जो भी बाधायें होती हैं रामकथा से भगवान सब नष्ट करते हैं।

श्री राम कथा के समापन पर, हमें भगवान राम की महानता को अपने दिल में बसाना चाहिए। तथा जीवन में सच्चाई, न्याय और धर्म का पालन करना चाहिए। और श्री राम कथा के माध्यम से, हमें अपने जीवन में भगवान राम की शिक्षाओं को उतारने की प्रेरणा मिली है, जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। संजय देव पांडेय ने बताया कि आखिरी दिन लगभग एक हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया है। इस दौरान एड पवन कुमार सिंह, बृजेश कुमार पाठक, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार काकू सिंह, सृजन पांडे, धर्मेंद्र कुमार, संतोष पांडेय, विनय जी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!