डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक हुई संपन्न

राजकुमार गुप्ता, ब्यूरो चीफ, मथुरा :

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक हुई संपन्न। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सैनिक बन्धु मीटिंग में एजेण्डा पर पूर्व सैनिकों को नगर-निगम में गृहकर में छूट हेतु पूर्व सैनिकों के प्रार्थना पत्र नगर निगम को प्रेषित किये जा चुके हैं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। कार्यालय परिसर में स्थित शहीद सैनिक स्मारक के सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव संस्कृति विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। सौन्दर्याकरण का कार्य कराया जाना शेष है। जनपद के शेष शहीद सैनिकों के स्मारक / स्मृति द्वार बनवाने के सम्बन्ध में वार्ता की गई। पुलिस द्वारा पूर्व सैनिकों / सेवारत सैनिकों की एफ०आई०आर० प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कराने के संबंध में अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। पूर्व सैनिकों के द्वारा एफ.आई.आर कराने की कार्यवाही को ससमय किया जाए।R

Leave a Reply

error: Content is protected !!