
न्यूज़ लाईन नेटवर्क भदोही से ब्यूरो चीफ एजाज अहमद की रिपोर्ट
आज 21 अगस्त 2024 सुबह से ही पूरे जनपद में बीएसपी नेताओं के द्वारा तथा बीएसपी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई और खूब नारे भी लगाए गए कही कही पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उन रैलियों में देखा गया।
यहां तक की तहसील और न्यायालय भी प्रभावित रहा जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के सामने ज्ञानपुर और भदोही नगर से बीएसपी कार्यकर्ता पहुंचे थे परंतु 12 बजे दोपहर तक रैली और बीएसपी नेताओं की भीड़ ना के बराबर हो गई बीएसपी कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे लगाए जा रहे थे और अपनी मांगों को लेकर काफी उत्तेजना में थी परंतु जिलाधिकारी महोदय विशाल सिंह पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के पुख्ता इंतजाम से सारी रैलियों के द्वारा दिए गए पत्रक को प्रश्न द्वारा स्वीकार करते हुए उन सब को रफा दफा किया गया।