वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु काउंसलिंग कराई

राजकुमार गुप्ता, ब्यूरो चीफ, मथुरा :

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा में दिनांक 21 अगस्त 2024 को पशु चिकित्सा महाविद्यालय, डेरी साइंस महाविद्यालय, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा मत्स्यिकी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की कुल 215 सीटों हेतु प्रथम चरण के काउंसलिंग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई। पहले चरण की काउंसलिंग देर शाम तक चलती रही। विश्वविद्यालय में बी.वी.एस.सी. एंड ए. एच. की 85, बी. टेक. बायोटेक्नोलॉजी की 50 तथा इसी सत्र से प्रारंभ हो रहे, स्नातक डेरी टेक्नोलॉजी तथा स्नातक फिशरीज साइंस की 40- 40 स्नातक सीटों के लिए प्रवेश किया जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु प्रथम चरण में ओवरऑल 1 से 100 रैक तक के समस्त अभ्यर्थी, ईडब्ल्यूएस के 125 रैंक तक के अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति वर्ग के 1 से 50 रैंक तक के, विकलांग, विश्वविद्यालय वार्ड तथा अनुसूचित जनजाति के समस्त सफल अभ्यार्थियों को ऑफलाइन काउंसलिंग हेतु विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था । विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए कुल 289 भारतीयों को बुलाया गया था जिसमें 111 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में प्रतिभा कर 72 स्नातक सीटों पर प्रवेश लिया विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरुण कुमार मदान ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया मेरिट एवं आरक्षण के आधार पर की जा रही है। काउंसलिंग में प्रवेश समिति के अध्यक्ष, प्रोफेसर विकास पाठक, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर रश्मि सिंह, अधिष्ठाता डेरी साइंस महाविद्यालय, प्रोफेसर आर.पी. पांडे, विशेष कार्यकारी मत्स्यिकी महाविद्यालय, डॉक्टर रजनीश सिरोही, प्रभारी छात्र कल्याण, डॉक्टर अमित सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डॉ बृजेश यादव, डॉ वर्षा गुप्ता व डा.अभिनव वर्मा द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!