राजगढ़ जिला मे विद्युत विभाग में लोड सेटिंग के नाम पर ग्रामीणों की काटी जाती है घंटे तक लाइट

रामदयाल लोधा
न्यूज़ लाईन नेटवर्क खिलचीपुर :

संजय कल के समय काटी जाती है लाइट जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है क्योंकि संजय कल के समय वैसे ही भगवान की आरती होती है भोजन का समय भी रहता है बारिश का संभावना होने के कारण कीड़े मकोड़े भी बहुत ज्यादा रहते हैं इस कारण ग्रामीण में भोजन भी समय पर नहीं करते क्योंकि उन्हें डर रहता है कि भोजन में कई कीड़े मकोड़ा टाइम बारिश में कीचड़ होने जिला होने के कारण मच्छर भी ज्यादा रहते हैं ग्रामीण में गढ़ की भी रहती है इसलिए मच्छर काटने से कई बीमारियां भी होती है भादवा माह का समय होने के कारण हर गांव में बाबा रामदेव जी भंडारा भी चल रहा है भंडारा मैं भजन आरती में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोड सेटिंग दिन में भी कर सकते हैं ताकि शाम के समय में एवं जनता में भोजन में कोई जहरीला पदार्थ के कीड़े गिर जाए

Leave a Reply

error: Content is protected !!