जरामऊ गांव में सफाई कर्मचारी ना आने से नाली व नालो में भरी गंदगी, गांव के लोग खुद ही सफाई करने पर मजबूर


रिपोर्टर प्रमोद यादव
तालग्राम कन्नौज :
एक तरफ सरकार सफाई के लिए सभी ग्राम सभाओ में पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन गांव के प्रधान और जिम्मेदार अधिकारी सफाई कर्मचारियों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
अगर देखा जाए तो पूरे कन्नौज जिले में लगभग सफाई व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम जरामऊ मैं सफाई कर्मचारी ना आने की वजह से पूरे गांव की नालियां गंदगी से भरी हुई हैं लेकिन प्रधान इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं मजबूर होकर ग्रामीणों ने नालिया खुद ही साफ करना शुरू कर दिया है | ग्राम सभा के प्रधान किताब सिंह बदले की भावना से कम कर रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है गांव में शौचालय के नाम पर प्रधान के द्वारा कोई भी शौचालय नहीं बनवाए गए | और यहां पर गांव के लोग शौच के लिए खेतों पर जाने के लिए मजबूर हैं | जबकि पूरे भारत देश में सरकार ने अभियान चला रखा है स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय होने चाहिए | लेकिन जरामऊ में शौचालय के नाम से 10 शौचालय भी मौके पर नहीं है और गांव में सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी खाना पूर्ति करके चला जाता है | लेकिन प्रधान सफाई कर्मचारी की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं गांव में पानी की व्यवस्था भी सही नहीं है ग्रामीणों का कहना है की सफाई व्यवस्था सफाई कर्मियों के द्वारा सही कराई जाए और गांव में प्रधान के द्वारा शौचालय दिए जाएं | जिससे की स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके

Leave a Reply

error: Content is protected !!