रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
जरामऊ अलमापुर में कई महीनों से टंकी का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ था खबर लगते ही टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार ने शुरू कर दिया | जिससे की ग्रामीण जनता में खुशी की लहर दौड़ गई और न्यूज़ लाईन नेटवर्क की लोगों ने भारी तारीफ की |
प्राप्त विवरण के अनुसार, जरामऊ अलमापुर की पानी की टंकी में निर्माण कार्य काफी दिनों से बंद चल रहा था जब हमारे न्यूज़ लाईन नेटवर्क के संवाददाता को मालूम हुआ तो उसने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर कोई भी कार्य नहीं चल रहा था जिसकी खबर न्यूज़ लाइन नेटवर्क ने अपने चैनल पर खबर को डिजिटल मीडिया पर छापा खबर लगते ही जल निगम के अधिकारिओ ने तत्काल उसपर येक्शन लिया और ठेकेदार को आदेश किया कि 24 घंटे के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो | ठेकेदार ने अनन फनन मे निर्माण कार्य शुरू करा दिया |
सभी ग्रामीण जनता ने न्यूज़ लाईन नेटवर्क की बहुत ही तारीफ की और चैनल को असरदार खबर देने वाला चैनल बताया | जरामऊ के कोठेदार ने बताया की काफ़ी दिन से टंकी का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ था लेकिन पहले ही खबर लगते ही निर्माण कार्य शुरू हो गया | ऐसे चैनल की टीम का हम ग्राम वासी बहुत ही धन्यवाद देते हैं | इस मौके पर रमेश सिंह यादव, परशुराम यादव, लालाराम पाल, सुरजीत पाल, रामाशरे पाल, गुड्डू यादव आदि लोगों ने चैनल की बहुत ही प्रशंसा की |
न्यूज़ लाईन नेटवर्क की तरफ से प्रशंसा करने वाले सभी भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद और सदैव हमारे चैनल का सहयोग करें और अपनी समस्या से जरूर अवगत कराय |