सौरभ पाण्डेय, न्यूजलाइन नेटवर्क, उरई, जालौन : कालपी तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भेड़ी खुर्द गाटा संख्या 1396 ग खण्ड संख्या 2 जो की अर्पित गुप्ता के नाम से खनन विभाग में पंजीकृत है। वही जो खनन विभाग के नियमों के अन्तर्गत खनन का के किया जाता था, लेकिन अब नियमों की अनदेखी करके नई तकनीक से या कहे अधिक छमता की लिफ्टर का प्रयोग किया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक खनन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। जबकि पूर्व में इसके पास एक खंड कर कार्यवाही हो चुकी है।
भेड़ी खंड 2 के बारे में जानकारी मिली है कि इस खंड को उरई में रहने वाले जो की वर्षो से खनन विभाग की जानकारी खनन करने वाले पट्टा धारकों देता है या कहे जिम्मेवारी लेता इसकी एवज में उसको कुछ हिस्सा या कमीशन भी मिलता है।
अब देखने वाली बात है की खनन विभाग व उप जिलाधिकारी कालपी की नजर इस खंड पर पड़ती है।