रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान, न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली,(बिहार) :
जनसुराज के वैशाली प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन 14 दिसंबर गुरुवार को किया गया । जन सुराज प्रखंड कार्यालय ,मनोकामना मंदिर के बगल में ग्राम पंचायत वैशाली, वैशाली ब्लॉक चौक एवं हाई स्कूल चौक के बीच में एस.एच.74 का उद्घाटन प्रखंड सभापति ब्रह्मदेव भगत,प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार शर्मा उर्फ़ रिंकू सिंह एवं मुख्य अतिथि लक्षणदेव सिंह आदि ने फीता काट कर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ.विनय पासवान की मंज़िल की जुस्तजु में जारी है सफर प्रशांत किशोर जी ने जो अभियान छेड़ा है इसे सफल बनाना हम सब की ज़िम्मेदारी है । पदयात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । जानता जनसुराज को एक नया विकल्प के रूप में देख रही है। मुख्य अतिथि श्री लक्षणदेव सिंह ने कहा की बिहार को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य के गाँव – गाँव में पदयात्रा कर लोगों से बात कर उनकी समस्या को सुन व समझ रहे हैं । उन्होंने कहा की जाति एवं धर्म की राजनीति केवल निजी स्वार्थ के लिए की जा रही है। इससे न देश और न ही राज्य का भला होने वाला है। इसी क्रम में सभा को सम्बोधन करते हुए श्री शशि भूषण जी ने कहा आज जाति और धर्म की राजनीति के चक्रव्यूह में फँसकर बिहार का विकास नहीं हुआ जिसके कारण यहाँ के युवा और कुशल श्रमिक दूसरे राज्यों में काम करने और ज़िल्ल्त्त सहने को मजबूर हैं । अनुमंडल उपाध्यक्ष हाजीपुर श्री ब्रज भूषण त्रिपाठी जी ने सम्बोधन में कहा प्रशांत किशोर जी की मुहीम जनसुराज अर्थात जनता का सुंदर राज स्थापित करके एक ऐसा राज बनाना है जिसमें हर हाथ को काम मिले जिसमें युवाओं और श्रमिकों का सम्मान हो स्वास्थ्य,शिक्षा,बेरोजगारी जैसी मुलभुत सुविधाओं में सुधार आये। इनके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा की जनसुराज का लक्ष्य बिहार में लोकतान्त्रिक राज्य की स्थापना करना है । जात-पात धर्म मज़हब की राजनीति से उपर उठकर व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति में सकिये भूमिका निभाना है। कार्यक्रम के दौरान वंदना प्रीतम एवं मुकेश प्रसाद ठाकुर अधिवक्ता,रविन्द्र कुमार,हरेंद्र कुमार सेवा निवृत शिक्षक ,अरुण बैठा जिला कार्यालय प्रभारी,रत्नेश कुमार प्रखंड मुख्य प्रवक्ता पटेढ़ी बेल्सर,एम.ज़ीशान अनुमंडल उपाध्यक्ष हाजीपुर,ऋतुराज कुमार,संतोष कुमार सरपंच,सुरेंद्र प्रसाद,बैधनाथ कुशवाहा,विश्वनाथ सिंह ,खालिद रज़ा,आमिर हसन इत्यादि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड सभापति ब्रह्मदेव भगत द्वारा एवं समापन ,धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार शर्मा द्वारा किया गया।