संबंधित विभाग व ठेकेदार का उदासीन रवैया। जल भराव की समस्या, सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश। संबंधित विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं, ग्राम प्रधान मोहर पाल सिंह। बीमार विद्यालय जाने वाले बच्चे मुसीबत में। खेराल साढ़े सात विसा गांव पर सड़क मार्ग गड्ढे कीचड़ में तब्दील होने पर आवा जाही आगमन रुका
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।छाता,ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग निर्माण में पिछले करीब दस महीना से विलंब होने का नतीजा भुगत रहा है, खैराल साढ़े सात गांव।
इस गांव पर होकर जाने वाले परिक्रमा मार्ग की हालत अब इतनी बुरी स्थिति में है, अगर आप भी यहां से जाना चाहते हैं, तो सोच समझ कर जाइए, हालत यह कि यहां के लोग अपने गांव के घरों में कैद हैं। कोई कही बाजार घाट नही जा सकता और न बाहर से आने जाने वाले लोग यहां से निकल सकते हैं, व ब्रिज 84 कोस परिक्रमा मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाहि में भी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ,लोग गड्ढे में तब्दील हुई सड़क से निकलने को मजबूर हैं, वहां के लोग बताते हैं, पिछले 10 महीने से किसी ठेकेदार के द्वारा ब्रिज चौरासी कोष परिक्रमा मार्ग का कार्य किया जा रहा है, परंतु इस गांव पर ठेकेदार और अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है, इस गांव पर ठेकेदार ने नालियां तो बनबा दी हैं ,परंतु सड़क निर्माण का मटेरियल अभी अधूरा पड़ा हुआ है, जब ग्रामीण ठेकेदार से बात करते हैं, तो अनसुनी कर देता है, वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार एवं अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं, किसी की कुछ भी नहीं सुन रहे हैं , इनकी वजह से गांव के लोग ,महिला, बच्चे और राहगीर आने वाले लोग, बड़ी मुसीबत सामना कर रहे हैं , इस समय राहगीर इस मार्ग से नहीं निकल पा रहा हैं,बच्चे विद्यालय में पढ़ने नहीं जा रहे हैं, बीमारियों का प्रकोप पानी भरने की वजह से गांव में बढ़ रहा है ,घरों में भी पानी भर चुका है ,अगर सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा इस गांव पर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया होता तो आज गांव के सामने यह बिकराल समस्या ना होती, इस समस्या का पूरी तरह से ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार को जिम्मेदार बताया उसकी वजह से इस गांव पर यह स्थिति पैदा हो हुई है, वहीं ग्रामीण इकट्ठे होकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते भी नजर आए, उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा समय रहते हुए इस सड़क को जल्दी नहीं बनवाया गया, तो हम सभी ग्राम वासी व ग्राम प्रधान उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करेंगे।
इस दौरान मोहर पाल प्रधान, पूर्व प्रधान पूरन सिंह,वृजरा ,धर्मी बृजमोहन ,पप्पू,उदय पाल, लक्ष्मण, विजयपाल, सतीश, हरि सिंह, नथोल, गोपाल, भूप सिंह, सुख्खन आदि मौजूद रहे।