रिपोर्टर अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
तालग्राम ग्राम देहात की ग्राम रसूलाबाद में कूड़ा निस्तारण के लिए यह प्लांट बनाया गया लेकिन आज तक प्लांट तक कुढ़ा गाड़ी नहीं पहुंचाई गई जिससे ग्राम सभा का कूड़ा गांव की आसपास रोड़ों पर फेंक दिया जाता है जिससे चारों तरफ बीमारी को दावत दी जा रही है | इस पर अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम रसूलाबाद मेंकूड़ा प्लांट बनाया गया लेकिन आज तक वहां प्लाट तक कूड़ा नहीं पहुंचाया जा रहा है | जबकि उसे प्लांट को इतनी घटिया किस्म से निर्माण किया गया की दीवारें अभी से क्रेक हो चुकी हैं | प्लांट के अंदर कार्यालय का भी निर्माण किया गया जिसका गेट तक नहीं खुलता है प्लांट के गेट के पास में एक समर भी लगी हुई है जिसमें ना ही स्टाटर है एक वोड़ लगा है जो भी उखड़ा हुआ है | जबकि यहां पर लाइट का कोई भी कनेक्शन नहीं है कार्यालय में एक पंखा भी दिखावा हेतु लटका दिया गया है जिससे कि पैसा निकाला जा सके | प्लांट में जाने के लिए कोई भी डंका रास्ता नहीं बनाया गया जिससे कि वहां पर गाड़ी सही से पहुंच सके | और ना हीं कोई भी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई बिना देख रेख के कारण शरारती तत्व तोड़फोड़ भी करते रहते हैं | शौचालय व स्नान घर के गेट जाम पड़े हुए हैं उच्च अधिकारी इस तरह कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं लाखों की कीमत से बनाए गए इस प्लांट को एक सोपीस बना रखा है | और आज तक इस पर कोई भी काम नहीं किया गया उच्च अधिकारियों को चाहिए की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और कूड़ा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द चालू किया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र का कूड़ा इधर-उधर ना फेंक कर प्लांट पर लाया जाए | जिससे गांव साफ सुथरा रह सके |