रिपोर्टर अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की न्याय पंचायत सलेमपुर में मैन रोड पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं पुर रोड पर गंदगी बह रही है लेकिन ग्राम प्रधान का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है | गांव की जनता को निकलने के लिए कीचड़ से ही होकर जाना पड़ता है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,न्याय पंचायत सलेमपुर पट्टी मे दोनों गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं लेकिन आज तक सफाई कर्मचारी व प्रधान का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है | सलेमपुर गांव में टंकी से लेकर सब्जी मंडी व बस्ती के अंदर से मैन रोड पर कीचड़ बह रहा है जिससे की गांव के लोग परेशान हैं | कीचड़ होने के कारण नालियों से बदबू फैल रही है जिससे की बीमारी फैल सकती है | इस गांव में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है और सफाई के नाम पर नाला व नालियों की सफाई नहीं की जाती है वहां गांव के लोगों ने बताया की यहा सफाई कर्मचारी व प्रधान की मिली भगत से नगर की सफाई नहीं की जा रही है जबकि इस सड़क से छोटे व बड़े वाहन भी गुजरते हैं और 12 महीना में कभी भी सड़क पर कीचड़ खत्म नहीं होता है और ना ही कई प्रधानों के इसका निर्माण कराया जिससे ग्रामीण जनता परेशान है | बस्ती के अंदर नालियों में भी कीचड़ बह रहा है लेकिन प्रधान व उच्च अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा पूरे नगर की सफाई की जांच की जाए और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए जोकि नगर को स्वच्छ बनाया जा सके |