न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो :
कोंटा : जिला मुख्यालय से आखिरी छोर पर स्थित, कोंटा एसडीएम ने वाहन को दर दबोचा। वाहन क्रमांक TS 08UF 4999 है। जिसमे आंगनवाड़ी आटा को लोड किया जा रहा था। जांच के बाद जप्त नामा बनाया जा रहा है। महिलाएवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गई हुई है। इसी क्रम में बच्चों को फोर्टिफाइड आटा को आंगनवाड़ी आने वालें बच्चे एवम् माताओं को दिया जाना है। लेकिन कोंटा में बच्चों को दिए जाने वाले आटे को चोरी चुपके बेचने के नाम से सील बंद पैकेट को खुला करके बोरे में भरा गया है। जिसको गाड़ी से पार करने के पहले मौके पर कोंटा एसडीएम पहुंचकर गाड़ी को पकड़ा और जप्ति नामा बनाया जा रहा है। आंगनवाडी अधिकारी से पूछने पर उन्होंने अंदरूनी गांवों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बांटने लिए भेजने की बात कहीं। लेकिन सील बन्द पैकेट को खोलकर बोरे में भरकर कैसे आंगनवाड़ी बच्चों को दिया जाएगा ये समझ से परे है। जिस पर शंका जाहिर करते हुए एसडीएम कोंटा ने गाड़ी को जप्त कर थाने भेजने की कर रहे तैयारी।